Bihar News : एनआई कार्य के कारण बिहार से चलने वाली इन ट्रेनों का बदल गया रूट, जानिए कौन कौन सी हैं ट्रेन

[ad_1]

Bihar News : Due to NI work, Routes changes of the trains running from Bihar. indian railway

इंडियन रेल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखनऊ मंडल के बाराबंकी जंक्शन पर एनआई कार्य के कारण कई ट्रेनों के परिचालन मार्ग बदल दिया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी।

दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565/12566)

12 जनवरी से 15 जनवरी तक दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565/12566) का परिचालन अब छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सिवान- भटनी-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-लखनऊ-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के रास्ते किया जायेगा। इस दौरान यह ट्रेन देवरिया सदर, गोरखपुर, बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। इसके लिए यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस दौरान इस ट्रेन का ठहराव वाराणसी एवं लखनऊ जंक्शन पर दिया जा रहा है।

बरौनी से खुलने वाली बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस (19038)

12 जनवरी से 15 जनवरी तक बरौनी से खुलने वाली बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस (19038) और 12 जनवरी से 14 जनवरी तक बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस (19037) अब गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-जौनपुर सिटी- सुलतानपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलायी जायेगी। इस ट्रेन का ठहराव ट्रेन शाहगंज, जौनपुर, सुलतानपुर और लखनऊ स्टेशन पर किया गया है।

अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (12204)

13 और 14 जनवरी को अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (12204) अब शाहजहांपुर-रोजा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी। इस ट्रेन का ठहराव बुढ़वल स्टेशन पर किया गया है।

सहरसा से खुलने वाली सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस (12203)

14 जनवरी को सहरसा से खुलने वाली सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस (12203) अब बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोजा-शाहजहांपुर के रास्ते चलेगी, जिसका ठहराव  बुढ़वल स्टेशन पर किया गया है।

आनंद विहार से खुलने वाली आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558)

15 जनवरी को आनंद विहार से खुलने वाली आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) अब शाहजहांपुर-रोजा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी। इस ट्रेन का ठहराव बुढ़वल स्टेशन पर किया गया है।

मुजफ्फरपुर से खुलने वाली मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557)

15 जनवरी को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) अब बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोजा-शाहजहांपुर के रास्ते चलायी जायेगी तथा बुढ़वल स्टेशन पर इसका ठहराव किया गया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *