Bihar News : ओटीए में कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी में श्रेष्ठ कैडेट्स हुए सम्मानित, नौ दिसंबर को पासिंग आउट परेड

[ad_1]

Gaya News: Best cadets honored in Commandant Award Ceremony at OTA, passing out parade on 9th December

कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


09 दिसंबर जून को देश की सबसे युवा प्री-कमीशन प्रशिक्षण अकादमी ओटीए गया में 24वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस)-42 कोर्स के 94 और स्पेशल कमीशन ऑफिसर्स (एससीओ)-51 कोर्स के 27 जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना में अधिकारी के तौर पर कमीशन प्राप्त करेंगे। वहीं बिहार के तीन कैडेट्स भी सैन्य अधिकारी बनेंगे। इनमें शामिल मित्र देशों के सात कैडेट्स कमीशन प्राप्त कर अपने देशों की सेना का अंग बनेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जलसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार होंगे। 

कार्यक्रमों का होगा आयोजन 

ओटीए में आयोजित होने वाली 24वीं पासिंग आउट परेड के दौरान अकादमी ने विश्वस्तरीय सैन्य प्रशिक्षण संस्थान के कार्यक्रम को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इसके तहत पासिंग आउट परेड के दौरान युद्ध स्मारक सेवा, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले, पासिंग आउट परेड और पिपिंग समारोह का आयोजन किया जाएगा। 

शुक्रवार को होगा मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले 

पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को ओटीए में मल्टी एक्टिविटी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिम्नास्टिक्स, हाॅर्स शो, स्काई डाइविंग, डॉग शो के प्रदर्शन जैसे साहसिक कारनामों का प्रदर्शन सैन्य अधिकारी करेंगे। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *