Bihar News : औरंगाबाद में हादसा, दो लोगों की मौत, लकड़ी लोड ट्रैक्टर खाई पलटा; दबने से दोनों की जान गई

[ad_1]

Bihar: Accident in Aurangabad, two people died; tractor ditch overturned; Both died due to being buried

घटना के बाद लगी लोगों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


औरंगाबाद में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना देव प्रखंड में ढिबरा थाना क्षेत्र के वन मझौली गांव के बिहारी चौक के पास की है। गुरुवार को लकड़ी लदे ट्रैक्टर के नहर में पलटने से वाहन पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले में एक की पहचान नहीं हो पाई है। दूसरे की पहचान ढ़िबरा थाना के तेंदुई टोले आजाद बिगहा निवासी स्व. भदई राम के पुत्र राजेश्वर राम (30) के रूप में की गई है।

ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों लोगों को बाहर निकाला

इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ढ़िबरा थाना की पुलिस ने दोनो शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर वन मंझौली के पास से थेथर की लकड़ी लेकर चली थी कि रास्ते में बिहारी चौक के पास वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा पलटा। वाहन को पलटते देख आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और उन्होने पलटे हुए ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों लोगों को बाहर निकाला। हालांकि बाहर निकाले जाने तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना ढिबरा थाना की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा। ढ़िबरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतकों में एक की पहचान हो गई। वही दूसरे की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *