[ad_1]

पीड़ित कृष्णा सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के औरंगाबाद के सदर अस्पताल में अगर आप किसी का इलाज कराने आए है तो बेहद सावधानी बरतें। यहां सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली बात लागू हो रही है। यहां सावधानी बरतने कि जरूरत इस कारण है क्योंकि सदर अस्पताल में चोर-उचके और जेबकतरे सक्रिय हैं। ये मौका मिलते ही माल-असबाब का पत्ता साफ कर देने में माहिर हैं। मंगलवार को भी सदर अस्पताल में दिनदहाड़े एक ऐसी ही घटना घटी है।
जानकारी के मुताबिक, नबीनगर प्रखंड के मिरताही गांव के कृष्णा सिंह (60) का पट्टीदार से झगड़ा हुआ था। झगड़े में लाठी के वार से उनका सिर फट गया था। सिर फटे होने के बावजूद वह इलाज के लिए पर्चा कटाने के लिए लाइन में लगे थे। इसी दौरान जेबकतरे ने उनकी जेब पर हाथ साफ कर दिया। उनकी जेब से चोर ने चार हजार रुपये उड़ा लिए। बुजुर्ग को जेब कटने का पता तब चला जब वह पर्चा काउंटर पर पहुंचे और पैसे निकालने के लिए जेब में हाथ डाला। जेब में हाथ डालते ही उनके होश उड़ गए। जेब से रकम गायब थी, वह भी पूरे चार हजार की रकम।
जेबकटने का पता चलते ही बुजुर्ग व्यक्ति चीखने-चिल्लाने लगा। कहने लगा कि किसी ने उनकी जेब काट ली है। जेबकतरा वहां रहता तब तो कुछ पता चलता। लिहाजा ढूंढ़ने पर भी मौके पर कोई संदिग्ध नहीं दिखा। यह सब होने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को सांत्वना दी। इसके बाद बुजुर्ग ने मामले की पुलिस में शिकायत की।
नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि जेब काटने की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि सदर अस्पताल के लिए यह पहला मामला नहीं है। बल्कि पहले भी यहां कई ऐसे वाकये हो चुके हैं।
[ad_2]
Source link