Bihar News : कई प्राइवेट स्कूलों में उपस्थिति घटी, वैन-बस नहीं चले; नीलेश मुखिया का शव पहुंचने पर हंगामे का डर

[ad_1]

Nilesh Mukhiya Murder Case: Attendance decreased in many private schools in Patna; protest, Bihar Police

सडक पर पसरा सन्नाटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना में कुर्जी और पाटलिपुत्रा के इलाके में हंगामा होने के आसार लग रहे हैं। लोगों का ऐसा मानना है कि इन क्षेत्र में दुकान के साथ साथ जनजीवन प्रभावित हो सकते हैं। इसकी वजह यह है कि उस क्षेत्र के भाजपा नेता निलेश मुखिया का शव आज दिल्ली से पटना आ रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि शव आने के बाद उनके समर्थक सड़क पर बवाल कर सकते हैं।

तोड़फोड़ और आगजनी की आशंका से नहीं चली स्कुल की बसें 

लोगों का ऐसा मानना है कि निलेश मुखिया का शव करीब 11:00 बजे सुबह में पटना पहुंच जाएगा। शव पहुंचने के बाद ऐसी संभावना है कि उनके समर्थक बवाल करें इसको लेकर निजी स्कूल के बस संचालकों ने बस निकालने की मनाही कर दी। इस संबंध में उस क्षेत्र के विद्यालय प्रबंधक से बात करने पर उन्होंने बताया कि स्कूल खुला हुआ है लेकिन साथ ही बस वालों ने बच्चों को लाने पर मनाही कर दी है। बस संचालकों का कहना है कि भीड़ के द्वारा बस को नुकसान पहुंचाया जा सकता है, इस वजह से आज बच्चों को लाने के लिए बस को बाहर नहीं निकाला गया। विद्यालय प्रबंधक का कहना है कि इसी वजह से विद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या आज बहुत कम हो गई है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *