Bihar News: करीब नौ दिन बाद मिला छात्र का शव; जिउतिया के दिन झरही नदी में डूबकर हुआ था लापता

[ad_1]

Body of a student drowned in Jharhi river recovered after nine days on day of Jiutia festival in Gopalganj

मृतक छात्र हिमांशु कुमार
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बिहार के गोपालगंज जिले में भवानी छापर बाजार के नजदीक देवनचक गांव के पास से लापता छात्र का शव बरामद किया गया है। दरअसल, श्रीपुर ओपी के पास से गुजरने वाली झरही नदी में यह छात्र जिउतिया के दिन यानी गत छह अक्टूबर को नहाने के दौरान डूब गया था। करीब नौ दिनों बाद छात्र का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

मृत छात्र की पहचान लक्षण टोला गांव निवासी रमेश सिंह के एकलौते बेटे हिमांशु कुमार के रूप में हुई है, जो श्रीपुर ओपी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का छात्र था। छात्र का शव मिलने की सूचना मिलते ही श्रीपुर ओपी में पदस्थापित एसआई प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने छात्र का शव परिजनों को सौंप दिया।

इकलौते बेटे का शव देखते ही मां दहाड़ मारकर रोते हुए जमीन पर गिर पड़ी। रोते हुए मां उर्मिला देवी ने बताया कि जिस इकलौते बेटे की लंबी आयु को लेकर मैंने जिउतिया का निर्जला व्रत रखा, वही बेटा मेरे आंचल और मेरी ममता से दूर हो गया। अपने भाई के शव से लिपटकर इकलौती बहन रो-रो कर बेहाल हो गई। मृत छात्र हिमांशु को देखने पहुंचे दरवाजे पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।

पूर्व मुखिया दिनेश कुमार राम और वरिष्ठ शिक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि गत छह अक्टूबर को श्रीपुर झरही नदी में नहाने के दौरान हिमांशु पानी के तेज बहाव में डूब गया था। उसे खोजने के लिए प्रशासन एनडीआरएफ की टीम के साथ लगातार तीन दिनों तक खोजबीन में जुटा रहा। हालांकि कोई सुराग नहीं मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम बैरंग वापस लौट गई थी। वहीं, इकलौते बेटे हिमांशु कुमार की मौत के बाद परिवार भारी गम में डूब गया है। जबकि गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *