Bihar News : कल से खुलेंगे स्कूल, बारिश के कारण बदले मौसम से खत्म हुई बढ़ी हुई गर्मी छुट्टी

[ad_1]

school closed news today bihar private school : school news after summer vacation due to tomorrow weather hot

स्कूल जाते बच्चे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश अब जाकर खत्म होगा। लगभग सभी जिलों के जिलाधिकारी स्कूल बंद करने की तारीख बढ़ाने का आदेश नहीं जारी कर रहे हैं। ऐसे आदेश नहीं आने का मतलब है कि स्कूल अपने हिसाब से अब खुल सकते हैं। भीषण गर्मी से राहत और पांच-छह जिलों को छोड़कर हर जगह अच्छी बारिश हो जाने के कारण स्कूल खुल रहे हैं।

भीषण गर्मी की वजह से पटना डीएम से स्कूल को बंद के दिए थे आदेश 

पटना में भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को 28 जून तक बंद रखने का आदेश दिया था। इससे पहले भीषण गर्मी को देखते हुए 19 जून से 24 जून तक स्कूल बंद किए गए थे। पटना डीएम  के आदेशानुसार प्री स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों के पठन-पाठन को तत्कालीन बंद कर दिया गया था । इसको लेकर सभी अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई विद्यालयों के प्राचार्यों को सख्त आदेश दिए गये थे कि अगर डीएम के आदेशों की अवहेलना की गई तो प्रशासन उन पर कड़ी कार्रवाई करेगा।

पटना के मौसम का यह था हाल 

पटना और पूरे प्रदेश में उमस और लू जैसे हालत में पिछले दो दिन का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। लेकिन विगत दो दिनों से लगातार हो रहे बारिश की वजह से मौसम में नमी आ गई है जिस वजह से पटना समेत पुरे प्रदेश के लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं। अब मौसम के बदलते ही बिहार के विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश अब खत्म होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने गुरूवार को फिर से पटना समेत बिहार के 15 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। पटना समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *