[ad_1]

घटना के बाद लगी लोगों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली में गंडक नदी में डूबने से दो दोस्तों की मौत हो गई। तीन दोस्त कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंडक नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान एक युवक गहाराई में जाकर डूबने लगे। उसे बचाने अन्य दो दोस्त भी नदी में डूब गए। डूबने के दौरान तीनों ने बचाने की गुहार लगाई लेकिन जब तक लोग उसके पास पहुंचते तब तक दो दोस्त डूब गए थे। वहीं लोगों ने तीसरे दोस्त को बचा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना के बाद दोनों के परिजन उसे सदर अस्पताल हाजीपुर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मौत के बाद दोनों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिजनों का कहना है कि तीनों बचपन के दोस्त थे। और एक साथ स्नान करने गए थे। घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा पंचायत के गोपालपुर गंगा घाट की है। मरने वालों की पहचान मथुरा चक गांव निवासी मनीष कुमार (25) और मंजय कुमार (18) के रूप में हुई है। वहीं तीसरे की पहचान मंदीप कुमार उर्फ पकल्लू (17) वर्ष के रूप में हुई। परिजनों का कहना है कि मनीष कुमार की शादी की बात चल रही थी।
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर स्नान करने गए थे
मंजय के परिजनों बताया कि तीनों दोस्त एक ही साथ गोपालपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा को लेकर स्नान करने गए थे। नहाने के दौरान ही दोनों गहराई में जाकर डूब गए। इधर घटना के बाद नगर थाने के पुलिस अधिकारी सदर अस्पताल हाजीपुर में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इधर, घटना को लेकर बिदुपुर थाने के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे जांच पड़ताल में जुट गई है।
अंचल अधिकारी ने कहा- दो की मौत
इस संबंध में बिदुपुर अंचल अधिकारी रविराज ने बताया कि स्नान करने के दौरान डूबने से दो की मौत हुई है। जो भी आवश्यक कार्रवाई है की जा रही है। लोगों से अपील है कि नदी में स्नान करने के दौरान सावधानी बरतें। थोड़ी सी चूक से आप अपनी जान मुश्किल में डाल सकते हैं।
[ad_2]
Source link