[ad_1]

कुसुम कुमारी अपने माता-पिता के साथ कैमूर पहुंची
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती गौ सेवा और गौ रक्षक की बात तो अक्सर सुनी जाती है। लेकिन झारखंड की एक युवती अपने मां-बाप के साथ अपने गांव में एक पशु चिकित्सक और एक एम्बुलेंस की मांग को लेकर अयोध्या के लिए पद यात्रा पर निकल चुकी है। जो अयोध्या पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मांग पत्र सौंपेगी।
जानकारी के अनुसार, कोडरमा (झारखंड) के डोमचांच की रहने वाली कुसुम कुमारी अपनी मां सरिता देवी और पिता सुरेंद्र साव के साथ अपनी उक्त मांग को लेकर बीते 29 दिसंबर को अपने माथे पर श्रीकृष्ण की छोटी प्रतिमा रख कर अयोध्या के लिए पदयात्रा पर निकल पड़ी है। इसी सिलसिले में वह सोमवार की देर शाम एनएच टू के रास्ते कर्मनाशा पहुंची। जहां इनके भाव-विचार देखकर बाजार वासियों ने इन लोगों का स्वागत किया। जहां रात गुजारने के बाद वे लोग मंगलवार की सुबह अपने गंतव्य की ओर पदयात्रा पर चल पड़े।
कुसुम कुमारी ने कहा कि प्रभु के प्रति मेरी आस्था है। हमारी मांग है कि हमारे गांव में गौ चिकित्सक और एक एम्बुलेंस का होना अनिवार्य है। इसी मांग को लेकर मैं झारखंड के अपने गांव से चली हूं। अयोध्या पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मांग पत्र दूंगी। अगर वहां मैं अपने इस मिशन में सफल नहीं होती हूं तो दिल्ली तक अपनी पदयात्रा करूंगी। फिर वहां पहुंचकर प्रधानमंत्री को अपना मांग पत्र देते हुए अपनी पदयात्रा पूर्ण करूंगी।
[ad_2]
Source link