Bihar News : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चलाने लगे बैलगाड़ी; नित्यानंद राय बने शिव बारात में भगवान के सारथी

[ad_1]

Mahashivratri 2024: Union Minister Nityanand Rai became wedding guest of Lord Shiva; Bullock cart, Vaishali

भगवान शिव के रथ के सारथी बने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आज महाशिवरात्रि है। बिहार समेत पूरा देश महादेव की भक्ति में डूबा हुआ है। शिव भक्त भगवान शंकर की बारात में शामिल होने के लिए अलग-अलग तरह की झांकियां निकाल रहे। लेकिन, आज एक ऐसी झांकी निकली, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता नित्यानंद राय दिख रहे हैं। वह भी भगवान शंकर के रथ (बैलगाड़ी) के सारथी बने। सैकड़ों झाकियां, लाखों लोगों की भीड़, उड़ते गुलाल बीच शिवजी का गाड़ीवान बने मंत्री जी की बैलगाड़ी यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। 

लाखों की संख्या में श्रद्धालु शहर में उमर पड़े

वैसे तो देश भर में आज शिवरात्रि धूम धाम से मनाया जा रहा है। लेकिन, हाजीपुर में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बरात की बात ही अलग होती है। वैशाली ही नहीं आस पास के कई जिलो से लाखों की संख्या में लोग हाजीपुर में शिव बरात को देखने आते है। इस शिव बारात में पुराणो में बताये गए शिव बारात की पूरी झलक देखने को मिलती है। हाथी-घोड़े सहित बैंड बाजे ढोल मंजीरे तो होते ही है साथ ही शिव  के बारात की भूत पिशाचो कि फ़ौज बरात के साथ साथ चलते है। हाजीपुर के प्रसिद्ध बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात की झांकी निकाली गई। बारात में बैंड बाजा के साथ तरह तरह के भूत प्रेत, अनेकों भगवान की झांकी का अद्भुत नजारा दिखता है। झांकी देखने को लाखों की संख्या में श्रद्धालु शहर में उमर पड़े। पतालेश्वर मन्दिर से लेकर लगभग चार किलोमीटर का सफर को तय करने 7 से 8 घंटे का समय लगता है।

 भगवान शंकर का गाड़ीवान बनना सौभाग्य की बात

हाजीपुर में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली भव्य शिव बारात की परम्परा के साथ स्थानीय नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की भी शिव बारात को लेकर एक परम्परा है। हाजीपुर में निकलने वाले भव्य शिव बारात की अगुवाई खुद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करते हैं। बारात के सबसे आगे सजीधजी बैल गाडी पर शिव पार्वती की पालकी लिए खुद नित्यानंद राय गाड़ीवान बनते हैं। करीब 30 साल से ज्यादा समय से नित्यानंद राय हाजीपुर की इस शिव बारात की परम्परा से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि विधायक, सांसद या मंत्री बनने के बावजूद शिवजी की बारात में शिवजी का गाड़ीवान बनने का मौक़ा किसी सूरत में नहीं छोड़ते हैं। मेरे लिए भगवान शंकर का गाड़ीवान बनना सौभाग्य की बात है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *