Bihar News : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय बोले- सीएम नीतीश कुमार को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं

[ad_1]

Bihar News: Union Minister Nityanand Rai targets CM Nitish Kumar, Narendra Modi, Lok Sabha elections

केंदीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय।
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। शनिवार दोपहर पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की जनता बिहार की जनता समझ चुकी है कि नीतीश कुमार पूरी तरह से निराश हो चुके हैं। उन्हें बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है और न ही बिहार के विधि व्यवस्था से। बिहार में अपराध चरम पर है। इन सब पर नीतीश कुमार का ध्यान नहीं है।

अगर केंद्र पैसा नहीं दे तो बिहार का विकास नहीं होगा

केंद्रीय गृह राज्य ने आगे कहा कि बिहार का विकास बाधित है और जो भी विकास हो रहा है, वह केंद्र सरकार के पैसे से हो रहा है। बड़ी-बड़ी जितनी योजना प्रधानमंत्री ने बिहार को दी है। उससे कितना बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हुआ है। लोगों को रोजगार मिल रहा है और आगे भी रोजगार मिलेगा। महागठबंधन के नेता केंद्र पर आरोप लगाते हैं कि केंद्र पैसा नहीं दे रहा अगर केंद्र पैसा नहीं दे तो बिहार का विकास नहीं होगा। 

जनता NDA को 40 में से 40 सीट जीत दिलाएगी

नित्यानंद राय ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार क्या बोलेंगे किस समय बोलेंगे और उसका क्या मतलब होगा वह खुद नहीं समझते हैं। नीतीश जी की जुबान अपनी जुबान तो हैं नहीं वह तो दूसरे की जुबान से बोलते हैं। कहा कि 2024 महागठबंधन का सफाया हो जाएगा। जनता NDA को 40 में से 40 सीट जीत दिलाएगी। और, जनता भारी बहुमत से जीत दिलाएगी। एक बार फिर से देश में पीएम मोदी की सरकार बनेगी। 

भाजपा के पास कभी चेहरे की कमी नहीं थी

बिहार में अराजकता, भ्रष्टाचार, जंगलराज के खिलाफ जनता बदलाव चाहती थी। जनता को भरोसा था भाजपा पर। भाजपा ने बिहार के हित में बिना जनाधार की पार्टी के नेता को मुख्यमंत्री बना दिया। भाजपा के पास कभी चेहरे की कमी नहीं थी। चाहे वह 2005 हो, 2010 हो, 2015 हो या फिर आने वाला 2025 में उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *