Bihar News : केके पाठक के पहुंचते ही शिक्षकों में मचा हड़कंप, बच्चों की शिकायत पर अधिकारियों को कह दी यह बात

[ad_1]

Bihar News : KK Pathak reached Siwan, gave instructions to teachers and officers.education department.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार  शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सीवान पहुंचे। सीवान में उनके पहुंचने की जानकारी मिलते ही जिले के सभी विद्यालय के शिक्षकों के हाथ-पांव फूलने लगे। वह सबसे पहले वह 39 एकड़ में स्थित नवोदय विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की।

बच्चों से बातचीतकर रसोई का लिया जायजा  

केके पाठक एक-एक कर सभी कमरों की बारीकी से जांच की। फिर बच्चों से बातचीत की। उन्होंने बच्चों से पूछा कि पढ़ाई कैसी चल रही है। उन्होंने बच्चों से कहा कि यह सीवान के डीएम हैं। यह भी ऐसे ही विद्यालय में पढ़कर बने हैं। उसके बाद वह सीधा रसोई कक्ष में पहुंचे और खान-पान का जायजा लिया। रसोई में उन्होंने कई सुझाव भी दिया। केके पाठक नवोदय विद्यालय में करीब आधा घंटा तक रहे और हर तरफ खूब जांच-पड़ताल की।

बच्चों ने की शिकायत तो अधिकारियों को कही यह बात 

नवोदय विद्यालय से निकलने के बाद केके पाठक बदरुद्दीनहटा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के पास अचानक गाड़ी रोकवाकर वहां निरीक्षण करने लगे। केके पाठक के वहां पहुंचते ही विद्यालय में मौजूद शिक्षकों में हड़कंप मच गया। वहां केके पाठक ने बच्चों की उपस्थिति, पढ़ाई-लिखाई और भवन का जायजा लिया। बच्चों ने जर्जर भवन को लेकर उनसे शिकायत की तब उन्होंने अधिकारियों से भवन निर्माण कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए न्य भवन जरूरी है इसलिए इसपर ध्यान दीजिये।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *