Bihar News : केके पाठक के शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन; चार शिक्षक बर्खास्त, कई हेड मास्टरों का भी हुआ वेतन बंद

[ad_1]

Bihar: Education dismissed Many teachers of Khagaria, salaries of many head masters also stopped, KK Pathak

सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


खगड़िया में चार नियोजित शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। इसको लेकर विभाग की ओर से संबंधित नियोजन इकाई को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है। इसके बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। पांच अन्य अनुपस्थित शिक्षकों का भी वेतन बंद करते हुए उनके विद्यालय प्रधान का भी वेतन बंद कर दिया गया है। बताया जाता है यह सभी शिक्षक कई महीनों से गायब थे। जो विभाग से वेतन भी ले रहे थे। यह अभी तक खगड़िया में शिक्षकों पर हुई बड़ी करवाई है। 

छह माह ज्यादा से थे अनुपस्थित

बता दें कि जिन शिक्षकों पर कारवाई की गई है वह कई महीनों से विद्यालय नहीं आ रहे थे। जिन शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है, उनमें प्राथमिक मध्य विद्यालय लालपुर चौथम की शिक्षिका सोनी कुमारी, मध्य विद्यालय बुढ़वा अलौली की शिक्षिका सुप्रिया कुमारी, मध्य विद्यालय खिराडीह अलौली की दीप शिखा और मध्य विद्यालय कुम्हरौली बेलदौर की शिक्षिका मीतू कुमारी शामिल हैं। 

इन शिक्षकों का वेतन हुआ बंद

चार शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद जिले के 5 अन्य अनुपस्थित शिक्षकों से भी स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन बंद कर दिया गया है। वहीं ऐसे शिक्षकों के विद्यालय प्रधान को भी इस लपेटे मे लेते हुए उनका भी वेतन बंद करने का आदेश दिया गया है। बताया जाता है कि संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने के बाद इन पांच शिक्षकों पर भी बर्खास्तगी की तलवार चलाई जा सकती है। इनमें प्राथमिक विद्यालय कमलपुर के शिक्षक निलेश गांधी, प. स. ह. बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग परबत्ता के शिक्षक संजीव रंजन, मध्य विद्यालय माधवपुर परबत्ता के राजीव रंजन, हजी शकूर मध्य विद्यालय बेलदौर के मो. मारूफ सहित मध्य विद्यालय भूतौली मलपा चौथम के शिक्षक अरविंद कुमार शामिल हैं। 

जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर हुई कार्रवाई

मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) निशील पी. सिंह ने बताया कि चार शिक्षक बर्खास्त हुए हैं। इसको लेकर नियोजन प्राधिकार को पत्र भेजा गया है। इन सभी ने अनुपस्थित रहने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया है। वहीं पांच अन्य शिक्षकों का भी वेतन बंद कर दिया है। इन्हें जल्द से जल्द स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *