[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मधेपुरा के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भर्राही ओपी के चांदनी चौक स्थित एमपी कॉलेज में तैनात बीएड के एक प्रोफेसर का शव कॉलेज भवन के बरामदे पर रेलिंग से लटका मिला। गुरुवार सुबह आसपास के लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक प्रोफेसर पश्चिमी चंपारण के लाठियाही गांव का निवासी बताया जा रहा है, जिनके पिता का नाम शेख सेफ है और उनका नाम एनुल बताया जा रहा है।
वे बीते सात साल से अपने पूरे परिवार के साथ कॉलेज के ही परिसर में रह रहे थे। बकरीद को लेकर पूरे परिवार के साथ वे ससुराल गए थे। तीन दिन पहले वे अकेले कालेज से आए थे और सामान्य तरीके से कालेज कार्य में लगे थे। बताया जाता है कि मृतक एनुल अपनी पत्नी और चार बच्चे के साथ कॉलेज में ही रह रहे थे। वे पैर से विकलांग भी थे, लेकिन अपनी विकलांगता को कभी भी काम के आरे आने नहीं दिया।
कॉलेज में फिलहाल तीन-चार शिक्षक और थे, जिसके साथ वे रात में बातचीत भी किए और सोने को अपने कमरे में गए थे। सुबह जब उसके शव टंगे होने की जानकारी मिली तो कॉलेज में ही रहने वाले अन्य प्रोफेसरों ने इसकी सूचना भर्राही ओपी को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया और उनके कमरे की भी तलाशी ली।
फिलहाल, पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिली है। भर्राही ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हो जाएगा।
[ad_2]
Source link