Bihar News : कोलकाता के 22 कारीगरों ने बनाई बुद्ध की आदमकद प्रतिमा, इस वजह से बना आकर्षण का केंद्र

[ad_1]

Bihar News : Huge Buddha statue built in Boudh Gaya, created by 22 artists from kolkata.

भगवान बुद्ध की आदमकद प्रतिमा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश के सबसे बड़े बुद्ध प्रतिमा का अनावरण बोधगया स्थित बुद्धा वेलफेयर मिशन के प्रांगण में भव्य तरीके से किया गया। विभिन्न देशों के बौद्ध शीर्ष धर्म गुरुओं ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर देश-विदेश के सैकड़ों बौद्ध भिक्षु उपस्थित थे, जिन्होंने धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह प्रतिमा 100 फीट लंबी और 30 फीट ऊंची है, जो भगवान बुद्ध के शयन मुद्रा में स्थापित की गई है।

इस वजह से बन गया है ख़ास 

इस मौके पर बुद्धा वेलफेयर मिशन के फाउंडर सेक्रेटरी भंते आर्यपाल ने बताया कि बोधगया अवस्थित बुद्धा वेलफेयर मिशन के परिसर में स्थापित इस प्रतिमा के निर्माण में 2 साल लगे हैं। कोलकाता से आए हुए 22 कारीगरों के द्वारा इस मूर्ति का निर्माण किया गया है। यह मूर्ति 100 फीट लंबी और 30 फीट ऊंची है, जिसके निर्माण में लगभग 10 लाख रुपए की राशि खर्च हुई है। यह बुद्ध मूर्ति फाइबर ग्लास की बनी हुई है, जो दिखने में लोगों को काफी मनमोहक लगेगा। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *