Bihar News : खराब मौसम का असर विमान सेवा पर, मुंबई और दिल्ली जाने वाली फ्लाइट कैंसिल; यात्री परेशान

[ad_1]

Darbhanga Airport News: Flights to Mumbai and Delhi canceled due to bad weather; passengers worried

दरभंगा एयरपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दरभंगा से मौसम में हुए बदलाव ने अपना असर दिखाना शरू कर दिया है। कम विजिबलिटी होने के कारण दरभंगा से दिल्ली और मुम्बई जाने वाली विमान को अचानक रद्द कर दिए जाने के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, दरभंगा एयरपोर्ट से अपराह्न 03.45 बजे नयी दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एसजी 8496 तथा शाम 04.30 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली एसजी 116 नंबर की फ्लाइट को खराब मौसम के कारण रद्द करना पड़ा।

इन दोनों फ्लाइट के यात्रियों को खासी परेशानी हुई

बताया जाता है कि इन दोनों फ्लाइट अपने समय से दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड तो कर गई। लेकिन, कम विजिबलिटी के कारण यहां से उड़ान भरने के लिए एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से अनुमति नहीं मिली सकी जिस कारण इन दोनों विमानों को रद्द करना पड़ा। इस कारण इन दोनों फ्लाइट के यात्रियों को खासी परेशानी हुई।

यहां से विमानों का परिचालन बाधित हो जाता है

जानकारी के अनुसार, दिन के 11.40 बजे नयी दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एसजी 752 फ्लाइट भी रद्द रही। हालांकि यह फ्लाइट दरभंगा आयी ही नहीं थी। और इसके रद्द होने की सूचना यात्रियों को एक दिन पहले ही दे दी गयी थी। बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट पर लाइटिंग प्रणाली के कार्यरत नहीं होने से खराब मौसम में यहां से विमानों का परिचालन बाधित हो जाता है। पूर्व में ऐसा कई बार हो चुका है। विमानों से अक्सर यात्रा करने वाले कई लोगों ने पूर्व में ही कहा था कि ठंड के दिनों में कोहरा रहने के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट कैंसिल होने की आशंका बनी रहेगी।

दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग

विमान में सफर करने वाले यात्री शहर के आरएस टैंक के विनय झा ने कहा कि लंबे समय से यात्री दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पिछले वर्ष कहा गया था कि एयरपोर्ट आइएलएस सिस्टम काम चल रहा है जो अबतक नहीं पूरा हो सका है। दूसरे यात्री ललन झा ने कहा कि तीन वर्ष बाद भी दरभंगा एयरपोर्ट पर आवश्यक सुविधाएं नहीं होने के कारण फ्लाइट को अचानक से या तो  कैंसिल कर दिया जाता है या फिर डायवर्ट करने जैसी समस्या हो रही है, जबकि उड़ान योजना के तहत यह देश का सफलतम हवाई अड्डा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की जरूरत है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *