Bihar News: खेलते हुए घर से गायब हुआ मासूम, 24 घंटे बाद भुसौली से मिला बच्चे का शव; पुलिस जांच में जुटी

[ad_1]

Dead body of child who went missing while playing in home in Motihari was found from Bhusauli after 24 hours

मृतक अर्पित
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बिहार के मोतिहारी में घर से लापता मासूम का शव 24 घंटे बाद घर के पास भुसौली से बरामद हुआ है। शव मिलने के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। मृतक बच्चा अपने पिता का इकलौता बेटा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। यह घटना दरपा थाना क्षेत्र के महुआवा गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, राजकिशोर पटेल ने बताया कि मेरा चार साल का इकलौता बेटा अर्पित गुरुवार की शाम घर से गायब हो गया था। रात में जब घर में नहीं देखा गया तो उसकी तलाश शुरू की गई। लेकिन उसका कही पता नहीं चला। राजकिशोर ने बताया कि उसका बेटा घर पर खेल रहा था, अचानक वह गायब हो गया। गांव से लेकर आसपास के गांव में तलाश शुरू किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

शुक्रवार को दिन में उसके पिता ने दरपा थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया था। लेकिन शाम को घर के पास भुसौली से अर्पित का शव बरामद हुआ। उसके बाद घर में कोहराम मच गया। शव मिलने के बाद घटना की जानकारी दरपा थाने को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। फिर डॉग स्क्वॉड की टीम बुला कर मासूम की मौत की जांच में जुट गई।

घटना को लेकर दरपा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दिन में मासूम के परिजन ने एक आवेदन देकर अपने बच्चे की गुमशुदगी का आवेदन दिया था। उसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई थी। इसी बीच बीती रात उसका शव घर के पास ही भुसौली से बरामद हुआ है। डॉग स्क्वॉड की टीम को बुला कर मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *