Bihar News: गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत; परिजनों में कोहराम

[ad_1]

Two children died due to drowning while bathing in river Ganga in Begusarai; commotion in the family

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानटोल स्थित गंगा नदी की है। बताया जा रहा है कि दोनों मासूम बच्चे गंगा नदी में स्नान करने के लिए गए थे। उसी दौरान दोनों बच्चे डूब गए। उन्हें डूबता देख लोगों ने दोनों बच्चों को बचाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण लोग उन्हें बचा नहीं सके।

उसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया। दोनों मृत बच्चों की पहचान पंचवीर पंचायत के फतेहपुर गांव निवासी सत्यपाल महतो के बेटे मसुदन कुमार (15) और बुलबुल चौधरी के बेटे हरेराम कुमार (13) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण पानी ज्ञानटोल स्थित घाट तक पहुंच गया। मंगलवार को दोनों बच्चे गंगा नदी के उसी पानी में नहाने गए। तभी वे तैरते-तैरते गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों डूब गए। दोनों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला किया। उसके बाद जब तक स्थानीय लोग पानी में गोता लगाकर उन्हें बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दो बच्चों की मौत हो जाने से फतेहपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों की चीख-पुकार से हर किसी की आंखों में आंसू हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *