Bihar News : गया में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव, पुलिसकर्मी घायल; इस कारण हुआ था विवाद

[ad_1]

Bihar News: Heavy fighting and stone pelting between two parties in Gaya, policeman injured, Bihar Police

क्राइम (काल्पनिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गया में बुधवार की देर रात जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र एकबिगहा गांव में शोर करने पर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई। उसके बाद देखते-ही-देखते दोनों ओर से जमकर ईट पत्थर चलने लगे। वारदात की सूचना पाकर बुनियादगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान एक पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिसकर्मी की घायल होने की सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के लोग भाग गए। वहीं घायल पुलिस कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। साथ आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके को घेर कर पुलिस छापेमारी कर रही है। 

गाली-गलौज को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ

इस संबंध में सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुरुवार देर रात बुनियादगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एकविगहा तकियापर गांव में दो पक्षों के बीच गाली-गलौज को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है। जहां दोनों पक्षों के मध्य बीच-बचाव करने में एक पुलिस कर्मी जख्मी हो गए है। सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष बुनियादगंज के द्वारा वरीय पुलिस पदाधिकरी को उक्त सूचना से अवगत कराते हुए थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आसपास के लोगों से पुछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। साथ ही जख्मी पुलिस कर्मी का इलाज कराया जा रहा है। इनकी स्थिति सामान्य है।

सशस्त्र बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया

घटनास्थल पर पहले से ही पुलिस केंद्र, गया तथा थाना स्तर से पुलिस बल की तैनाती की गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस मामले की गंभीरता से लेते हुए तुरंत घटनास्थल के निरीक्षण एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज को घटनास्थल पर भेजा गया। वरीय पदाधिकारियों के द्वारा विधि-व्यवस्था का संधारण के लिए सशस्त्र बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। वर्तमान में आरोपियों लोगों को पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *