[ad_1]

मंत्री विजय चौधरी और विजेंद्र यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Credit CARD : चुनाव से पहले बिहार में क्रेडिट लेने के लिए गरीबी हटाने का कार्ड खेला जा रहा है। नीति आयोग की रिपोर्ट आई तो बिहार सरकार ने क्रेडिट लिया। फिर केंद्र ने इसे अपने प्रयास की सफलता कहा। अब फिर नीतीश सरकार क्रेडिट लेने उतरी है। गरीब और गरीबी घटाने के लिए किसने क्या किया, यह बिहार और बिहारी देख रहे हैं। लेकिन, खबर वहां नहीं। यह है कि पिछले दिनों जब नीति आयोग ने गरीब और गरीबी घटाने के आंकड़े जारी किए तो दंगल शुरू हो गया केंद्र और बिहार सरकार में। नीति आयोग की ओर से आंकड़ा जारी हुआ तो बिहार सरकार ने झटके से संवाददाता सम्मेलन कर बता दिया कि यह उसके प्रयासों का नतीजा है, जिसके लिए केंद्र की रिपोर्ट यह कह रही है। बिहार ने तेजी दिखाई तो केंद्र सरकार ने इसे अपनी योजनाओं का फायदा बताना शुरू कर दिया। अब बिहार सरकार ने फिर जवाब दिया है। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने अब क्या कहा, यह आगे पढ़ें।
क्या कहा मंत्री विजेंद्र यादव ने
विजेंद्र यादव ने कहा कि हमारा हक अधिकार छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ अमीर और अमीर हो रहे हैं और दूसरी तरफ गरीब और गरीब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं लेकिन हमें विशेष राज्य का दर्जा ना देकर 92 हजार करोड़ से अधिक हमारी कटौती कर दी गई, यह कितना बड़ा नाइंसाफी है। विजेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का एनडीए से हटने का एक मुख्य कारण यह भी है। बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि बिहार का जहां हित होगा वहीं रहेंगे नीतीश कुमार।
क्या कहा मंत्री विजय चौधरी ने
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पिछले वर्षो में बिहार में काफी विकास के काम हुए। ख़ास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के काफी कार्य हुए, जिसके कारण गरीबी दर काफी घट गई यानी लोगों के गरीबी रेखा से ऊपर उठने का प्रतिशत बढ़ गया। उन्होंने कहा कि जो आंकड़े प्रकाशित हुए हैं उसके हिसाब से देश में औसत गरीबी दर घटने का प्रतिशत है 9.89% और बिहार में यह प्रतिशत है 18.13% है। उन्होंने कहा कि गरीबी का जो राष्ट्रीय औसत दर है उससे लगभग दोगुना तेजी से हमलोगों ने बिहार में घटाया है।
बिहार सरकार की उपलब्धी को केंद्र सरकार अपनी उपलब्धी बता रही
विजय चौधरी ने कहा कि जितने लोग (संख्या के हिसाब से) पूरे देश में गरीबी रेखा से बाहर गए हैं जिसका दावा केंद्र सरकार या प्रधानमंत्री जी करते हैं कि इतने लोगों को हमने गरीबी रेखा से बाहर किया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जितने लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं, उसका 16.5% बिहार में गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। यह हमारी उपलब्धि है जो नीतीश कुमार की सरकार में हमसबों के सम्मिलित प्रयास से यह नतीजे सामने आए हैं। इसका श्रेय बिहार सरकार को देने के बजाय बिहार के भाजपा नेता इसका श्रेय भी केंद्र सरकार को दे रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार के मदद के कारण यह उपलब्धि हुई है। हम तो चुनौती देते हैं कि कोई भी भाजपा नेता यह कह दे कि केंद्र सरकार ने कोई एक भी योजना बिहार को मदद करने के नाम पर अलग से दिया हो।
[ad_2]
Source link