Bihar News : गिरिराज सिंह बोले- न घर के रहे न घाट के नीतीश कुमार, अब तो यह दरवाजा भी हो गया बंद

[ad_1]

Bihar: Union Minister Giriraj Singh targets CM Nitish Kumar; Indi alliance, BJP, Congress, JDU

गिरिराज सिंह।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जनता दल (यूनाईटेड) के भीतर सियासी उठापटक के बीच भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने बता दिया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भाजपा में सारे दरवाजे बंद हैं। वहीं दूसरी ओर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा हिंदू धर्म धोखा होने के बयान पर भी विपक्ष पर जोरदार हमला भी बोला। गिरिराज सिंह ने कहा कि आज देश के अंदर यह स्थिति है कि इंडी गठबंधन कभी अखिलेश यादव बुलवाते हैं, कभी लालू यादव और नीतीश कुमार बुलवाते, कभी कांग्रेस राहुल स्टालिन के पार्टी से बुलवाते हैं। जो लोग हिंदू धर्म को गाली दे रहे, मैं उन सबसे कहता हूं मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लो। हिंदू धर्म और सनातन भारत के स्वाभिमान का प्रतीक है। भारत का अभिप्राय है।

यहां दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया है

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा अटल बिहारी वाजपेई के प्रयास से मुख्यमंत्री बनने के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पता नहीं पलटने की आदत नीतीश कुमार को कब लग गई? कुर्सी के कारण पलटते-पलटते अपने पूरे व्यक्तित्व को ही जमीन में मिला दिया। नीतीश कुमार ने ऐसा कर लिया कि आज ना घर के रहें ना घाट के रहे। भारतीय जनता पार्टी में उनके लिए दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया है।

ललन सिंह का इस्तीफा और जदयू का टूटना… किस हालत में संभव होगा और क्यों नहीं

वीर बलदानियों को किसी ने याद नहीं किया

मंगलवार को गिरिराज सिंह बेगूसराय में वीर बलिदान दिवस के अवसर पर बेगूसराय के श्री गुरु नानक शाही गुरुद्वारा के अरदास में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सिख संप्रदाय, सिख धर्म, गुरु गोविंद सिंह और गुरु नानक नानक देव जी ने मुगलों से लड़ाई लड़कर सनातन को बचाने के लिए क्या नहीं किया। लेकिन, दुर्भाग्य है कि आजादी के 75 साल बाद नरेन्द्र मोदी ने वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की। यह आजादी के समय ही होना चाहिए। कांग्रेस के गलत नीतियों के कारण नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन वीर बलदानियों को किसी ने याद नहीं किया। सिख धर्म ने मुगलों से लड़ाई लड़ी, चार शहजादे को शहीद कर दिया। उनकी याद में आज वीर बलिदानी दिवस मना रहे हैं, नरेन्द्र मोदी ने इसकी शुरुआत की।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *