Bihar News: गुजरात से बिहार पहुंचा ब्रांडेड कंपनी का छह ट्रक नकली नमक जब्त, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

Bihar News Six trucks of branded company reached Bihar from Gujarat fake salt seized in Hajipur

नमक से भरा ट्रक जब्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाजीपुर में पुलिस ने नमक की बड़ी खेप को जब्त किया है। गुजरात से बिहार पहुंची नकली नमक की बड़ी खेप को सराय में पुलिस ने जब्त किया है। नकली नमक के कई धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, पुलिस को खबर मिली की ब्रांडेड कंपनी के नकली रैपर में भारी मात्रा में नमक की खेप को बिहार में खपाने का खेल चल रहा है। रेलवे के बड़े रैक पॉइंट सराय में पुलिस ने पड़ताल की तो नमक नकली मिला और ब्रांडेड कंपनी के रैपर में पैक किया हुआ था। पता चला की नामी कंपनी के ब्रांड के नाम के रैपर में पैक कर नमक की खेप को बिहार भेजा गया था।

कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रकों में लदे नमक की पड़ताल की, पता चला नमक की पूरी खेप नकली थी। पुलिस ने मौके से नमक से लदे छह ट्रक को जब्त कर लिया और थाने ले आई। कंपनी के अधिकारियों के बयान पर कॉपी राइट ACT के तहत FIR दर्ज किया है। जब्त ट्रक के साथ आठ धंधेबाजों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

टाटा नमक के लोग आए थे और नकली नमक के बारे में उनको पता चला था। उसी संदर्भ में सराय थाना में छह ट्रक नमक पकड़ा गया है और कॉपी ACT के तहत FIR किया गया है। हम लोग अनुसंधान कर रहे हैं और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।

ओम प्रकाश, SDPO सदर, हाजीपुर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *