Bihar News: गोपालगंज में 25 महिलाओं से 9.75 लाख रुपये की ठगी, सेंट्रल मैनेजर हिरासत में

[ad_1]

Bihar News 25 women cheated of Rs 9.75 lakh in Gopalganj Central Manager in custody

भोरे थाना, गोपालगंज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आज जहां पूरा देश महिला दिवस पर महिलाओं के जज्बे को सलाम कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ भोरे में कुछ महिलाओं को ठगी का शिकार बना लिया गया। भोरे में स्थित फिनकेयर माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के सेंट्रल मैनेजर के द्वारा ही 25 महिलाओं से लगभग 9.75 लाख की ठगी कर ली गई। कंपनी को जब इस बात की जानकारी हुई, तो शाखा प्रबंधक ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जांच के दौरान कंपनी के सेंट्रल मैनेजर पर शक होने के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं, इसे लेकर हथुआ एसडीपीओ ने आरोपी मैनेजर से भी पूछताछ की है। फिलहाल, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। बताया जाता है कि भोरे में स्थित फिनकेयर माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा गांव में रोजगार व अन्य कार्यों के लिए महिलाओं को समूह लोन दिया जाता है। उसी क्रम में फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां और बलभद्र परसा गांव की महिलाओं को 35000 से 100000 तक का लोन दिया गया था। कंपनी के द्वारा लोन की राशि उनके खाते में दी गई थी। साथ ही राशि निकासी के लिए एक-एक एटीएम का किट भी दिया गया था। यह सब इस कंपनी के मैनेजर रहे सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर भुसांव निवासी मनीष कुमार पंडित की देखरेख में ही हो रहा था।

आरोप है कि मनीष कुमार पंडित और उनके मित्र फुलवरिया थाना क्षेत्र के बलभद्र प्रसाद निवासी विकास मिश्रा उन महिलाओं के पास गए। जिन्हें कंपनी ने लोन दिया था और एटीएम किट में खराबी होने की बात कह कर उनसे उनका एटीएम कार्ड और पिन ले लिया। बाद में उनके खाते से लोन में दिया गया रकम निकाल लिया गया। जब दो महीने तक उन खातों से किस्त जमा नहीं हुआ, तो कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू की। इसी दौरान मनोज कुमार पंडित ने मैनेजर पद से इस्तीफा दे दिया और यहां से चले गए। बाद में उनका इस्तीफा नामंजूर करते हुए कंपनी के अधिकारियों ने वापस बुलाया। जैसे ही वह भोरे पहुंचे कि पुलिस ने कंपनी के नए मैनेजर यूपी के बलिया निवासी संतोष कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर मनोज कुमार पंडित और उनके मित्र विकास मिश्रा पर 9.75 लख रुपए गबन करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही पुलिस ने मनोज को हिरासत में ले लिया।

इधर, शुक्रवार को हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता भोरे पहुंचे और हिरासत में लिए गए तत्कालीन मैनेजर मनीष कुमार पंडित से पूछताछ की। एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *