Bihar News : ग्रेजुएट पास छात्राएं ध्यान दें, 50 हजार की राशि लेनी है तो इस तारीख तक करवाएं अपना रजिस्ट्रेशन

[ad_1]

Bihar News: Opportunity for graduate students to get Rs 50,000 like the Chief Minister Kanya Utthan Yojana,

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार की ग्रेजुएट पास छात्राओं के लिए काम की खबर है। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तरह आने वाले बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथि जारी कर दी। इसमें कहा गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। जो छात्राएं 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवाएंगी। उन्हें की बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना जारी कर कहा है कि बिहार के अंगीभूत एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों/ तकनीकी संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में पचास हजार रुपये दिये जाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल (medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak2021) पर आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। हालांकि, आवेदन की तिथि 28 अगस्त से ही शुरू हो गई थी।

इस योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को देय होगा, जो निम्न शर्त पूर्ण करती है…

  • बिहार राज्य के स्थायी निवासी हो।
  • राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों / संस्थानों को स्नातक/ स्नातक समकक्ष उत्तीर्णता तिथि एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2023 तक के बीच है।
  • लाभुक का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक का खाता बिहार राज्य में अवस्थित किसी शाखा में होना चाहिये।
  • ग्रेजुएट पात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए) नहीं है, वो बैंक से तुरंत सम्पर्क करें आधार सिडींग और खाता से आधार लिंक अलग-अलग चीजे है जिनका भी बैंक खाता आधार के साथ सीद नहीं होगा, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।
  • यदि लाभुक 30 सितंबर 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराते है तो यह समझा जायेगा कि ये योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नहीं है। उन्होंने 30 सितंबर के बाद अलग से मौका नहीं दिया जाएगा। योजना से संबंधित विस्तृत निर्देश विभागीय वेबसाइट Educationbihar.gov.in पर देखा जा सकता है। तकनीकी सहायता के लिए मोबइल 9534547099, 8006234256 एवं ई-मेल mkuysnatakhelp@gmail.com पर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *