Bihar News: घरेलू कलह में महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी; शादी के 10 साल हो जाने के बाद इस बात से थी परेशान

[ad_1]

Nalanda: Woman commits suicide, domestic dispute; worried about not having a child after 10 years of marriage

मामले की तफ्तीश करने मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के नालंदा में एक विवाहिता ने रविवार की सुबह फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। यह बिंद थाना क्षेत्र के जमसारी गांव की है। मृतका की पहचान जमसारी गांव निवासी रंजीत कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी (28) के रूप में की गई है।

 

घटना को लेकर परिजन ने बताया कि वह हमेशा तनाव में रहती थी। शादी के 10 साल के बाद तक बच्चे नहीं हो रहे थे। इलाज के बाद भी वह दवा तक नहीं खाती थी। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। रात में भी खाना खाकर पूरा परिवार सोया था।

परिजन ने बताया कि रविवार की सुबह जैसे ही रंजीत घर से बाहर गया। खुद को कमरे में बंद कर प्रियंका ने खुदखुशी कर ली। जैसे ही बाहर से घूम कर रंजीत घर वापस आया तो उसने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। उसके बाद उसने आस-पास के लोगों को बुलाया और पीछे से दरवाजे को खोलकर कमरे में घुसा, तब पता चला कि प्रियंका पंखे के हुक के सहारे लटकी हुई है। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

 

जानकारी के मुताबिक, पटना जिले के पैगंबरपुर निवासी प्रियंका की शादी साल 2014 में बिन्द के जमसारी गांव निवासी रंजीत कुमार से हुई थी। वहीं, घटना की सूचना पर बिन्द थानाध्यक्ष रोशन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि घरेलू कलह में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *