Bihar News : घर में लगी आग में परिवार झुलसा, दंपती और दो बच्चे की हालत गंभीर; ऐसे हुई यह घटना

[ad_1]

Bihar News: Family burnt in fire in Motihari house, condition of couple and two children critical; kitchen gas

सांकेतिक तस्वीर।

विस्तार


मोतिहारी में घर में लगी आग की चपेट में आने से दंपती और उसके दो बच्चे झुलस गए। सभी को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना छोड़ादानो थाना क्षेत्र के जुआफार गांव की है। रसोई गैस सिलेंडर से आग लगी गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी जद में ले लिया। घर में मौजूद पति-पत्नी और दोनों बच्चे झुलस गए। 

फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां लगाई गईं। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा हुआ सारा सामान जल कर राख हो गया। छोड़ादानो सीओ ने बताया की घटना की जानकारी मिली है। सीआई को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा का को प्रक्रिया है उसके आधार पर दिया जाएगा।

सिलेंडर से गैस लीक होने करने के कारण लगी आग

आग की चपेट में आकर झुलसे गृह स्वामी 40 वर्षीय गिरधारी प्रसाद ने बताया कि उसकी पत्नी किचेन में खाना बना रही थी, उसके दो लकड़ा 10 वर्षीय शिवम और 4 वर्षीय सत्यम मां के पास ही था। इसी बीच गैस सिलेंडर लीक करने के कारण अचानक से आग लग गई। जब तक कुछ समझती तन तक किचेन में चारों तरफ से आग पकड़ लिया। खुद और बच्चे को लेकर घर से भागी तब तक उसका एक बेटा सत्यम घर में ही फंस गया।  जैसे ही इसकी भनक गिरधारी को लगी वह फौरन उसे बचाने के लिए घर में घुस गया। बेटा को तो सुरक्षित बचा लिया लेकिन खुद बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद ग्रामीणों ने फौरन उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *