[ad_1]

पोस्टमार्टम कराने अस्पताल पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा में बदमाशों ने अपने डेरा लौट रहे एक डॉक्टर को गोली मार दी। छाती में गोली लगने से डॉक्टर की मौत हो गई। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद इस मामले की जानकारी अहियापुर थाना पुलिस को दी गई।
सूचना के बाद अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत करवाया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। साथ ही पुलिस घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link