[ad_1]
Bihar News: वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन मोहल्ला स्थित एक घर से एक युवक का संदिग्ध स्थिति में शव बरामद किया गया। साथ में काम करने वाले लोगों ने युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के रूपौली गांव निवासी विश्वनाथ शर्मा का 24 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार शर्मा बताया गया है। युवक के मौत की सूचना परिजनों को दी गई। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे है।

                        घर से युवक का संदिग्ध स्थिति में मिला शव
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
                                
नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन मोहल्ला स्थित एक घर से एक युवक का संदिग्ध स्थिति में शव बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार मृतक सुनील कुमार शर्मा नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन मोहल्ला स्थित राम बाबू शर्मा के यहां किराए के मकान में रहकर चूड़ी निर्माण का काम करता था। मकान मालिक रामबाबू शर्मा ने बताया कि शनिवार की देर रात युवक कमरे में फर्श पर पड़ा था। जिसके बाद लोग उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक के गले पर फंदे का निशान देखा गया है।
शव का कराया गया पोस्टमार्टम
युवक की मौत के बाद मकान मालिक ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। मृतक के गले पर रस्सी का निशान देख परिजनों ने हत्या का आरोप मकान मालिक पर लगा रहे है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाई में दूसरे नंबर पर था। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुटी थी।
[ad_2]
Source link