Bihar News: घर से 150 गज की दूरी पर मिला पेंटर का शव; परिजनों ने इस वजह से जताई हत्या की आशंका

[ad_1]

Muzaffarpur: Body of painter found 150 yards away from house; Family members expressed fear of murder

घटनास्थल पर मामले की छानबीन करने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक पेंटर का शव घर से 150 गज की दूरी मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना जिला के तुर्की ओपी क्षेत्र के सुमेरा गांव की बताई गई है। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम जांच में जुट गई। वहीं, डॉग स्क्वाड टीम भी जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रंजन कुमार साह (30) के रूप में की गई है। मृतक के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। घटना को लेकर मृतक के परिजन अनिल कुमार गुप्ता ने बताया की रंजन पेंटर का काम करता था। बीती रात को वह खाना खाकर सो गया था। आज सुबह जब परिजन उठे तो रंजन अपने कमरे में नहीं था। उसके बाद जानकारी मिली कि सुमेरा बाजार के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जहां जाकर देखा तो वह रंजन कुमार का शव निकला। उन्होंने कहा कि हमें आशंका है कि जमीन विवाद को लेकर उसके रिश्तेदार द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। हमारा और रंजन का उन लोगों के साथ पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है। हमें आशंका है कि इन लोगों द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है।

 

वहीं, इस मामले को लेकर तुर्की ओपी के थाना प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि सुमेरा बाजार के पास एक का शव मिला है। हम लोगों ने जांच शुरू कर दी है। परिजन का बयान लिया जा रहा है। FSL और डॉग स्क्वाड टीम की मदद ली जा रही है। अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है। हत्या के बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मृतक सुमेरा गांव का रंजन कुमार साह है और वह पेंटर का काम करता था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *