Bihar News: चारदीवारी का पिलर और गेट गिरने से एक महिला की दबकर मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

[ad_1]

Begusarai News: A woman was crushed to death due to fall of boundary wall pillar and gate

घटनास्थल पर पहुंची एम्बुलेंस तथा स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार की अहले सुबह चारदिवारी की दीवार गिरने से नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड की है। मृत महिला की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर निवासी राम विजय की पत्नी अनीता देवी के रूप में की गई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, अनीता देवी डाक बंगला रोड पर सड़क किनारे कपड़े की दुकान लगाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। शुक्रवार की अहले सुबह जैसे ही महिला चारदिवारी के नजदीक पहुंची और दुकान लगा रही थी। उसी वक्त किसी कारणवश चारदिवारी में लगा पिलर और गेट दोनों एक साथ गिर गए, जिससे दबकर अनीता देवी की मौत हो गई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।

वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी। उसके बाद मौके पर पहुंचकर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। उसके बाद पुलिस आगे की छानबीन करने में जुट गई है। वहीं, उक्त घटना के बाद मृतका अनीता देवी के परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इधर, नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आज सुबह चारदीवारी का पिलर गिरने से उससे दबकर एक महिला की मौत की सूचना मिली है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *