[ad_1]

मीडिया से मुखातिब होते लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और जमुई सांसद चिराग पासवान किस सीट से चुनाव लड़ेंगे यह अब भी बड़ा सवाल है। कई बार वह हाजीपुर सीट की इशारा कर चुके हैं। हालांकि, जमुई मों रविवार शाम को उन्होंने जो बयान दिया उसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक पंडित इस बयान को जमुई लोकसभा सीट से जोड़कर देख रहे। दावा है कि चिराग इसी सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। क्योंकि, चिराग पासवान ने खुद कहा कि मैंने शुरुआती दौर में ही जमुई की जनता से एक आशीर्वाद मांगा था। आज फिर से आशीर्वाद मांग रहा हूं। मैं अपनी जवानी में जमुई आया और अब यहां से बुजुर्ग बनकर ही जाना चाहता हूं। हालांकि, चिराग पासवान ने कुछ देर बाद ही मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि किसी सीट पर किसे लड़ना है यह एक चुनावी गणित है। कौन कहां से चुनाव लड़ता है। समय आने पर बता दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link