[ad_1]

                        कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा और जदयू विधायक गोपाल मंडल।
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
                                
भागलपुर जिला अंतर्गत गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक ने कांग्रेस पर विवादित बयान दिया था। अब उस विवादित बयान पर प्रतिक्रियाएं होने लगी हैं। गोपाल मंडल के विवादित बयान पर भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। अजीत शर्मा ने कहा कि गोपाल मंडल कभी भी कहीं भी किसी तरह का विवादित बयान दे देते हैं उनका देश की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि वह गोपाल मंडल पर कार्रवाई करें।
गोपाल मंडल मानसिक रूप से बीमार हैं
भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने जदयू विधायक गोपाल मंडल पर पलटवार करते हुए कहा कि सब लोग मेरे बारे में जानते हैं कि मैं ऐसा विधायक हूं कि ना मैं कमीशन लेता और न देता हूं, ना तो मैं किसी की पैरवी करता हूं और ना ही दलाली करता हूं । मैं जनता का काम करता हूं और इसीलिए जनता मुझे जीत भी दिलाती है। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मेरे बारे में कोई आईना ना दिखाएं। मेरे बारे में मुख्यमंत्री से लेकर हर प्रधान सचिव जानते हैं कि मैं क्या हूं। ना मैं पैसा लेता हूं और ना पैसा देता हूं। यह सब मेरा धंधा नहीं है। मैं जनता का सेवक हूं, मैं जनता की आवाज सदन में बनता हूं और उसका काम कराने का मैं प्रयास करता हूं, मेरा बस यही काम है।
मुख्यमंत्री करें कार्रवाई
भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने गोपाल मंडल पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं और उनको किसी डॉक्टर से अपना इलाज कराना चाहिए। मैं उनके या ऐसे किसी भी शख्स पर ध्यान नहीं देता कि कौन क्या बोलता है। मैं अपना काम करता हूँ बस। अजीत शर्मा ने बताया कि इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह जरुर कहा है कि वह गोपाल मंडल पर आवश्यक कार्रवाई जरुर करें।
[ad_2]
Source link