Bihar News : जदयू सांसद बोले- ड्राइवर जानबूझ कर एक्सीडेंट नहीं करता, नया कानून बेकार; नीतीश ही देश के नेता

[ad_1]

JDU MP targets BJP and central government; Nitish Kumar, Hit And Run New Law; Nalanda News, Transport Strike

जिम का शुभारंभ करने पहुंचे जदयू सांसद।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिंट एंड रन कानून के विरोध में अब जनता दल यूनाईटेड के सांसद भी आ गए हैं। उन्होंने इस मामले पर केंद्र सरकार को घेरा है। मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन पर कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि यह बेहद ही शर्मिंदगी वाली बात है। इस तरह का कानून नहीं लाना चाहिए। कोई भी ड्राइवर जानबूझकर एक्सीडेंट नहीं करता है। ऐसे हालात में कोई भी ड्राइविंग का काम नहीं करना चाहेगा। इस तरह के कानून को वापस लेना चाहिए। पूर्व में भी कृषि कानून लाया गया था। जिसे मोदी सरकार के द्वारा वापस लिया गया था। देश के प्रधानमंत्री अनुभवी नहीं है पहली बार सांसद बने और सीधे देश के प्रधानमंत्री बन गए। ड्राइवर से मेरी अपील है कि आप लोग धरना प्रदर्शन अवश्य करें लेकिन जनता के हित में काम करिए। ताकि जनता को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। व्यापारी वर्ग से लेकर आम जन सभी लोग इस हड़ताल से परेशान हो रहे हैं।

इंडिया गठबंधन टूटने वाला नहीं है

सांसद कौशलेंद्र कुमार सिंह ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार चाहे एनडीए में रहे या इंडिया गठबंधन में रहे हमलोग सदैव उनके साथ रहेंगे। और, इंडिया गठबंधन जो बन गया है वह टूटने वाला नहीं है जो देश के प्रधानमंत्री हैं जो गड़बड़ कर रहे हैं उनका भी इंतजाम का काम हम लोग कर रहे हैं।

गिरिराज सिंह को इस बार टिकट नहीं मिलने जा रहा

वहीं गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह को इस बार टिकट नहीं मिलने जा रहा है। इसके पहले वे नवादा से चुनाव लड़े थे। जहां से भाग कर वे बेगूसराय पहुंच गए। दूसरी बार एक ही जगह से वे चुनाव नहीं जीत सकते हैं। वही आईएनडीआईए गठबंधन में कन्वेयर के पद को लेकर कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि कन्वेयर लाइक कोई और व्यक्ति नहीं है। आज नहीं तो कल नीतीश कुमार को कन्वेयर बनना है और देश के प्रधानमंत्री भी बनेंगे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *