[ad_1]

अस्पताल में भर्ती घायल बुजुर्ग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के नालंदा में बदमाशों ने एक बुजुर्ग को दिनदहाड़े गोली मार घायल कर दिया। मामला बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा का है। घायल व्यक्ति की पहचान लहेरी थाना क्षेत्र के खानखा नवा टोली निवासी दिवंगत शेख करीम के बेटे मोहम्मद मुसली (60) के रूप में की गई है। उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए परिजनों द्वारा बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना को लेकर घायल मो. मुसली के भतीजे मो. हारु ने बताया कि जमीन कारोबार को लेकर पड़ोसी से उनका विवाद चला आ रहा है। पड़ोसी बार-बार उनसे समय लेकर पैसे नहीं देता है। आज जब वह पड़ोसी से पूछने गए तो उसने गाली गलौज कर दी। इसके बाद मारपीट होने लगी। तभी पड़ोसी फकरे आलम के बेटे मो. रिजवी और राजा समेत अन्य लोग घर से हरवे-हथियार लेकर निकल आए और फायरिंग कर दी। वह किसी तरह से बच गए और गोली जाकर उनके मोहल्ले के चाचा मो. मुसली के दाहिने पैर में लग गई।
मो. हारु ने बताया कि वह जमीन का कारोबार करते हैं। चार लाख पड़ोसी के यहां बकाया हैं। बार-बार वह समय लेकर पैसे नहीं लौटा रहा है। इसी मामले को लेकर फकरे आलम के बेटों ने गोली चलाई और उनके साथ मारपीट भी की गई।
वहीं, जख्मी ने बताया कि वह नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था। वह रुक कर देखने लगे। तभी घर के अंदर से एक पक्ष गोली चला रहा था, जिसमें एक गोली उनके पैर में आ लगी।
लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में तीसरे पक्ष को गोली लगी है, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई है।
[ad_2]
Source link