Bihar News : जमीन बेचने पर बैंक में आए दो लाख रुपये लेकर बाइक से निकला इंजीनियरिंग छात्र, गजब तरीके से छिनतई

[ad_1]

Engineering student came out of the bike with rupees in the bank after selling the land, miscreants snatched

पीड़ित छात्र ने लगाई न्याय की गुहार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के रामदयालू नगर में इंजीनियरिंग के छात्र से दो लाख से भड़ा बैग छीन लिया। छात्र वैशाली जिले के लालगंज के बेलसंड का रहने वाला सत्यम कुमार है। उसे अपराधियों ने रामदयालु नगर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास निशाना बनाया। पीछे से धक्का मार कर पिट्ठू बैेग खींच कर फरार हो गया। पिट्ठू बैग में दो लाख रुपये थे। सत्यम ने भगवानपुर चौक स्थित SBI की शाखा से दो लाख रुपये की निकासी की थी। उसने सदर थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। पुलिस बैंक और आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही बाइकर्स गैंग के बदमाशों को पकड़ा जायेगा।

बाइकर्स गैंग ने वारदात को अंजाम दिया

सत्यम कुमार ने सदर थाना पर बताया कि वह इंजीनियरिंग का छात्र है। पिता ट्रक चालक हैं। पिता ने गांव में एक जमीन हाल ही में एक ग्रामीण से बेची थी। इसके आधार पर भगवानपुर स्थित एसबीआइ रुपये निकालने सुबह करीब साढ़े 10 बजे बैंक आया था। रुपये निकालने के बाद सुबह करीब 11.37 बजे बैंक से निकला। जिसे एक अन्य बैंक में अपने बहनोई के खाता में डालना था। करीब 10 मिनट बाद बाइकर्स गैंग ने वारदात को अंजाम दिया।

बैंक से ही पीछा कर रहे थे बदमाश

सत्यम ने बताया कि वह बैंक से बाइक से लालगंज स्थित घर के लिए निकला। उसे आभास हो गया कि उसका कोई पीछा कर रहा है। इसके बाद वह रामदयालु नगर की ओर जाने के बजाये एक मोहल्ले में घुस गया और रामदयालु नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास निकला। निकलते ही बाइक सवार बदमाश ने उसकी बाइक में पीछे से ठोकर मार दी। जबतक संतुलित होता, तबतक पिट्ठू बैग झपट कर तेजी से भाग गया। मैंने उसका पीछा भी किया, लेकिन तेजी से मेनरोड छोड़ कर मोहल्ले में घुस गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *