[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बिहार के जमुई जिले में मंगलवार रात बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए कार सवार एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में तीन बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। यह घटना सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग स्थित चंद्रदीप थाने के पास हुई। मृतक की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज थाना अंतर्गत मोतालिफ चक निवासी अजय यादव के बेटे संतोष कुमार (25) के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, संतोष कुमार के मौसेरे भाई शिवन कुमार की शादी थी। सभी लोग एक कार पर सवार होकर मंगलवार की रात शेखपुरा जिले से जमुई जिले के चंद्रदीप थाना अंतर्गत लोहस्यानी गांव जा रहे थे। कार जैसे ही सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग के चंद्रदीप थाने के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने कार चालक को चकमा दे दिया। इस वजह से वाहन की गति तेज होने के कारण कार चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गया।
बताया गया कि इस हादसे में तीन बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। जबकि संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई। उसके बाद सूचना मिलने पर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
[ad_2]
Source link