Bihar News: जहानाबाद स्टेशन पर शुरू हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव; सांसद चंदेश्वर प्रसाद ने दिखाई हरी झंडी

[ad_1]

Bihar News: Stoppage of Vande Bharat Express started at Jehanabad station; MP Chandeshwar Prasad

वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते सांसद चंदेश्वर प्रसाद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के जहानाबाद जिले और आसपास के लोगों की चिर परिचित मांग शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जहानाबाद में ठहराव होते ही पूरी हो गई। पटना से रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुक्रवार से शुरू हो गया। इस शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जदयू सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में कहा कि जब से पटना से रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई थी, उसी समय से मैं हमेशा प्रयासरत था कि जहानाबाद में वंदे भारत का ठहराव हो। इस बात को लेकर कई बार हमने रेल मंत्री से मुलाकात की। रेल मंत्री के आश्वासन के बाद आज वह शुभ दिन आया कि पटना से रांची जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव प्रारंभ हो गया है। इससे जहानाबाद और आसपास के इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा। जहानाबाद में जब दूर की ट्रेन रुकनी शुरू हो गई है तो इससे अन्य क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा।

जदयू सांसद ने कहा कि जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने को लेकर कार्य चल रहा है। लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही है, जिसमें अमृत भारत स्टेशन के निर्माण में 24 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जहानाबाद के विकास के प्रति हमेशा में प्रयासरत रहा हूं और आगे भी रहूंगा।

सांसद और स्थानीय विधायक ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। जहानाबाद स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22349 और 22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का अप और डाउन में दो-दो मिनट का ठहराव होगा। अप में यह ट्रेन 07.34 बजे जहानाबाद स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 07.36 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 22350 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21.25 बजे जहानाबाद स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 21.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है। रेल मंत्रालय ने ठहराव के शुभारंभ पर जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद को आमंत्रित किया गया। सांसद ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ठहराव के बाद रवाना किया। टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुक्रवार से ही शुरू हो गई। जहानाबाद से रांची का सामान्य चेयरकार का किराया 11 सौ रुपये होगा। वंदे भारत ट्रेन का ठहराव जहानाबाद स्टेशन पर शुरू होने से जिलेवासियों में खुशी की लहर है। चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया कि जहानाबाद जिले के साथ ही आसपास के 50 किलोमीटर के लोगों को इस ट्रेन के स्टॉपेज से सहूलियत होगी।

जानकारी के मुताबिक, पटना से झारखंड की राजधानी रांची के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 27 जून से हो चुकी है। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चल रही है। पटना और रांची के बीच की दूरी वंदे भारत से महज छह घंटे में कवर की जा सकती है। इससे पहले इस मार्ग पर सबसे तेज ट्रेन पटना-रांची जनशताब्दी थी, जो करीब आठ घंटे का समय लेती है। वंदे भारत को जनशताब्दी के आसपास ही चलाया जा रहा है। दोनों ट्रेनें पटना से सुबह को खुलती हैं और दोपहर में रांची पहुंचती हैं। रांची से भी दोनों ट्रेनें दोपहर बाद खुलती हैं और रात में पटना पहुंचती हैं।

वहीं, इस मौके पर अपने संबोधन में एडीआरएम ने कहा कि जहानाबाद के आसपास के इलाके में कई अंडरपास का निर्माण कार्य करने की दिशा में कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा जहानाबाद रेलवे स्टेशन को सभी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यहां करीब 50 करोड़ के लागत से यात्री सुविधा दी जानी है, जिसे लेकर निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। इस मौके पर स्थानीय विधायक सुदय यादव सहित रेलवे के कई लोग उपस्थित थे। भारी संख्या में रेल यात्री भी कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *