Bihar News : जातीय जनगणना पर कल पूरी रिपोर्ट के आसार; बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से, हंगामा तय

[ad_1]

Winter session of Bihar Assembly today; Caste census report on assembly floor, economic survey, BJP's protest

विधानसभा परिसर में हंगामा करते विधायक।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। पांच दिवसीय सत्र के दूसरे दिन औपचारिकताओं के साथ हंगामा संभव है। दरअसल, बिहार की महागठबंधन सरकार अपनी घोषणा के अनुसार बिहार में जाति आधारित जनगणना की पूरी रिपोर्ट सदन में पेश करेगी। जातीय जनणगना की रिपोर्ट जारी किए जाते समय ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि इसे विधानमंडल के पटल पर रखा जाएगा। सत्र से एक दिन पहले बिहार आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस रिपोर्ट को गुमराह करने वाला बताया था। उन्होंने कहा था कि लालू प्रसाद के दबाव में सीएम नीतीश कुमार ने इस सर्वे में यादवों और मुसलमानों की संख्या ज्यादा दिखाई है।

पहले दिन भाजपा ने किया प्रदर्शन

भाजपा विधायकों ने बिहार में बढ़ रहे अपराध और नौकरी घोटाले का मुद्दा बनाकर हंगामा और प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार में कानून का राज खत्म हो चुका है। सरकार वोट के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। नौकरी देने के नाम पर घोटाला हो रहा है। सीएम नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

इसराइल के विरोध में माले विधायकों ने किया प्रदर्शन

भाकपा (माले) के विधायकों ने पहले विधानसभा परिसन में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया। विधायकों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर इजराइली हमले को रोकने की मांग की। इसके बाद सदन में शोक प्रस्ताव के दौरान इजराइली हमले से मारे गए फिलिस्तिनियों के लिए भी शोक संदेश पढ़े जाने के मांग की। इसके बाद भाजपा विधायक हंगामा करने लगे। शोक प्रस्ताव के दौरान बढ़ते हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष को मामला शांत कराना पड़ा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *