Bihar News: जिस पड़ोसी से जमीनी विवाद था, नाबालिग बच्ची उसके घर में लटकी मिली, दुष्कर्म की आशंका

[ad_1]

Bihar News Dead body of minor girl found in neighbor house fear of rape in Bettiah

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बेतिया में गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम से लापता आठवीं कक्षा की छात्रा का शव देर शाम पड़ोसी के घर में फंदे से लटकता मिला है। मृतका के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। इधर, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया, 17 साल की बच्ची का शव उसके पड़ोसी के घर में फंदे से लटकते हुए मिला है। मृतिका के दोनों पैर जमीन पर मुड़े हुए थे, प्रथम दृष्टया हत्या का मामला है।

पुलिस मृत किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मृतिका के भाई ने बताया कि उसकी बहन दोपहर तीन बजे घर पर थी। इसी दौरान बगलगीर उपेंद्र महतो की पत्नी ने उसकी बहन को आवाज दिया। बहन घर से बाहर निकली उसके बाद वह घर में नहीं लौटी।

भाई ने बताया, देर शाम उपेंद्र महतो के परिजनों के साथ-साथ बाइक सवार दो अज्ञात युवकों को उनके घर से भागते देख शंका हुई। उपेंद्र के परिवार से पहले से ही जमीन विवाद चलता है। घर में जाने पर बांस से शव लटका हुआ मिला, उसके दोनों पैर जमीन पर सटे हुए थे। पैर घुटना से जुड़ा हुआ था। मृतक के भाई ने बताया कि प्रथम दृष्टया उसकी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। उसके बाद उसकी हत्या कर शव को लटका दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *