Bihar News: जीएमसीएच बेतिया के प्रसव वार्ड से नवजात बच्चा हुआ चोरी; परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा

[ad_1]

Newborn baby stolen from delivery ward of GMCH Bettiah; Family members created ruckus in hospital premises

मामले की जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के जीएमसीएच बेतिया के सी-ब्लॉक की तीसरी मंजिल स्थित प्रसव वार्ड से बच्चा चोर गिरोह ने एक नवजात की चोरी कर ली। इसको लेकर आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार की सुबह जमकर हंगामा किया। हंगामा के कारण करीब एक घंटे तक प्रसव वार्ड में अफरा-तफरी मची रही। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व कर्मी दुबके रहे। परिजनों के हंगामा की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बच्चे की जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया है। हालांकि अब तक नवजात का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि अस्पताल के कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है। इसमें दो संदिग्ध महिलाएं प्रसव वार्ड से निकलते देखी गई हैं। उनकी पहचान की जा रही है। जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।

 

परिवार की खुशी गम में बदली

जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन के जरिए दो दिन पहले ही बच्चे का जन्म हुआ था। दरअसल, नौतन थाना क्षेत्र के संतपुर निवासी शेख मुराद अली की पत्नी माजदा खातून को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने रविवार को रात आठ बजे जीएमसीएच के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया था। करीब 11 बजे रात में ऑपरेशन से माजदा ने एक बेटे को जन्म दिया। बेटा होने के बाद परिजनों ने जमकर खुशी मनाई। सोमवार को दिन भर पूरा परिवार और सगे संबंधी खुशी में मनाने में लगे रहे।

बताया जा रहा है कि रात में सगे संबंधी और अन्य परिजन चले गए। इसके बाद प्रसव वार्ड में माजदा की मां और उसके पति शेख मुराद देख-रेख के लिए रह गए। सभी ने रात में खाना खाया और बच्चे को दवा देकर सो गए। मंगलवार की सुबह जब प्रसूता और अन्य लोग जागे तो देखा कि नवजात बच्चा गायब है। उसके बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन बच्चा नहीं मिला। उसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे।

 

‘प्रसव वार्ड में एक महिला ने रिश्ते-नाते जोड़कर बढ़ाया था संपर्क’

नवजात के पिता शेख मुराद ने बताया कि रविवार को एक महिला वार्ड में आई थी। उसने नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा कुंजलही निवासी मेरी सास कुरैशा खातून से रिश्ते-नाते जोड़कर संपर्क बढ़ा लिया। हम लोग महिला के झांसे में आ गए। बच्चे के जन्म के बाद उसे खिलाने व मालिश करने के अलावा मेरी पत्नी का सेवा करने लगी। रात में भी साथ में रही। लेकिन जब हम लोग सुबह जागे तो वह महिला गायब थी।

शेख मुराद का कहना है कि उसे पूरा विश्वास है कि उसी महिला ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बच्चे को गायब किया है। बताया जाता है कि शेख मुराद की पहली पत्नी के मृत्यु के बाद वर्ष 2022 में माजदा से मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी हुई थी। पहली शादी से एक बेटी और तीन बेटे हैं।

 

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल

इस घटना से जीएमसीएच की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। तमाम सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद प्रसव वार्ड से नवजात की चोरी कर ली गई। जबकि अस्पताल परिसर से लेकर सी-ब्लॉक के सभी वार्डों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहती है। सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। उसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इतना ही नहीं मरीजों से मिलने के लिए पास की भी व्यवस्था की गई है। तमाम सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद नवजात की चोरी होना यह दर्शाता है कि ये व्यवस्थाएं केवल खानापूर्ति के लिए ही बनाई गई हैं।

 

जीएमसीएच की अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने कहा कि प्रसव वार्ड से नवजात की चोरी गंभीर मामला है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *