Bihar News : जीतने के कारण मिली मौत; चार दोस्तों ने मिलकर पांचवें को मारकर जमीन में गाड़ा, वजह यह बताई

[ad_1]

murder case of best friend after loosing in online gambling, four friends killed youth in bihar news hindi

घटना की जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीतामढ़ी में चार दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसकी लाश को गांव के सरेह में ले जाकर मिट्टी के अंदर दफन कर  दिया। घटना सुरसंड थाना क्षेत्र के मरुकी गांव की है। पुलिस का कहना है कि जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने घटना में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पूछताछ और उनके निशानदेही पर पुलिस ने शव को जमीन खुदवा कर बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान आमोद राय के पुत्र मुद्रिका कुमार (21) के रूप में की गई है। 

जुआ के पैसे के लिए हुआ था विवाद

ग्रामीणों का कहना है कि मुद्रिका अपने चार दोस्तों के साथ घूमने निकला हुआ था। चारो दोस्तों ने एक साथ बैठकर पार्टी मनाई। फिर वहीं सभी जुआ खेलने लगे। जुआ के खेल में मुद्रिका लगातार रुपया जीतता गया, जो उसके साथियों को हजम नहीं हुआ। उसके दोस्तों ने उन जीते हुए रुपयों का बटवारा करने को कहा, जिसपर मुद्रिका राजी नहीं हुआ। इसी बार पर सभी का आपस में विवाद हो गया। विवाद इस कदर पहुंच गया कि आपस में मारपीट होने लगी और इसी दौरान उनलोगों ने मिलकर मुद्रिका की हत्या कर ली।

ऐसे खुला हत्या का राज 

देर शाम तक जब मुद्रिका घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी चारों तरफ उसकी तलाश करने लगे, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया। अंत में थक हारकर आमोद राय ने स्थानीय थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया। ग्रामीणों के द्वारा यह बताया गया कि मुद्रिका को उसी गांव के चार लड़कों के साथ देखा गया था। इसलिए पुलिस ने शक के आधार पर उसी गांव के रहने वाले चंदन कुमार, जिलाजित सहनी, बजरंगी सहनी और विद्यानंद राय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले तो इनलोगों ने अलग अलग बहाना बनाया लेकिन फिर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सच सबके सामने आ गया। पूछताछ के क्रम में पुलिस को आरोपियों ने बताया कि मुद्रिका की हत्या कर उसके शव को मिट्टी में दफना दिया हैं।

मिट्टी खोद निकाला शव 

आरोपियों के निशानदेही पर गांव के सरेह में बुधवार को मिट्टी खुदवाकर शव को बाहर निकलवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों में काफी आक्रोश है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *