[ad_1]

                        जुलुस निकालती  भीड़
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
बगहा के नगर थाना क्षेत्र के रतनमाला में महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई जिसमें लगभग दर्जन लोग घायल हो गए। इस दौरान पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के बाद रतनमाला में स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
जुलुस के दौरान आगजनी और पथराव हुए
स्थानीय लोगों ने बताया कि रतनमाला से महावीरी अखाड़ा समिति के द्वारा महावीर जुलूस निकाला जा रहा था। तभी रतनमाला स्थित बड़ी मस्जिद के पास एक पक्ष द्वारा जुलूस का विरोध किया गया, जिसके बाद दूसरा पक्ष पूरी तरह से उग्र गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष में पथराव होने लगा। एक पक्ष के द्वारा आगजनी भी की गई। दोनों पक्ष के द्वारा जमकर हंगामा किया गया।
पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल
स्थानीय लोगों के अनुसार जुलुस के दौरान हुए पथराव में होमगार्ड का सिपाही नगीना यादव, रतनमाला निवासी अमित कुमार, बनकटवा निवासी आयुष कुमार, रतनमाला निवासी पहावरी प्रसाद, राधेश्याम माझी, गोलू कुमार, बिहार पुलिस का सिपाही हरीश राम और रतनवाला निवासी भगवान चौधरी को घायल हो गए। पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
[ad_2]
Source link