Bihar News : जेपी नड्डा के आने से पहले भाजपा के इस जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर

[ad_1]

Bihar: Deadly attack on BJP Madhubani District President, Kailashpati Mishra's birth centenary celebration

क्राइम (काल्पनिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे से पहले पार्टी के मधुबनी जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला हुआ है। उन्हें गंभीर हालत में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि झंझारपुर भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिकेश राघव गुरुवार अहले सुबह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना आ रहे थे। नरहिया ओपी थाना क्षेत्र के नरहिया इलाके में पेट्रोल पंप के पास उन पर अपराधियों ने हमला कर दिया। अपराधियों ने पहले उन्हें बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं अपराधियों ने जिलाध्यक्ष के सिर और चेहरे पर लोहे की छड़ से वारकर घायल कर दिया।

डीएमसीएच में चल रहा भाजपा जिलाध्यक्ष का इलाज

घटना के बाद जिलाध्यक्ष घायल होकर गिर गए। बेहोश समझकर अपराधी वहां से फरार हो गए। घटना के बाद इलको में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से भाजपा जिलाध्यक्ष को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उनका कहना है कि जिस तरह से बेखौफ होकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है, उससे लग रहा है कि उनके बीच पुलिस का खौफ खत्म हो गया। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करे। 

पुलिस ने कहा- पेट्रोल पंप के रास्ते को लेकर हुआ विवाद

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने नरहिया ओपी प्रभारी सुनील कुमार झा ने बताया सूचना मिली है कि भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिकेश राघव पर अज्ञात अपराधियों ने हमला किया गया है। वह घायल हैं। डीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल मामले को लेकर अब तक आवेदन किसी प्रकार का नहीं आया है। आवेदन उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया पेट्रोल पंप के रास्ते को लेकर हुई विवाद में अज्ञात अपराधियों द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिकेश राघव पर हमला किया गया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *