Bihar News: ट्रांसफॉर्मर में अचानक हुआ तेज धमाका, फिर तेल निकलने से धू-धू कर जल उठा; इलाके में अफरातफरी

[ad_1]

Fire broke out in Darbhanga after a sudden sharp explosion in the transformer; chaos in the area

धू-धू कर जलता ट्रांसफॉर्मर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मुहल्ले में मंगलवार को ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से तेज आवाज का धमाका हो गया। इस वजह से ट्रांसफार्मर के अंदर का तेल निकलकर नीचे गिरना लगा और आग लग गई। ट्रांसफॉर्मर में धमाके के बाद आग लगने की खबर से इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए इस घटना की सूचना बिजली विभाग के साथ ही अग्निशमन विभाग को भी दी। उसके बाद अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, बहादुरपुर के बलभद्रपुर वार्ड नंबर 45 में मंगलवार को ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से तेज आवाज के साथ आग लग गई। उसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए बालू और पानी का प्रयोग किया। लेकिन सफल नहीं हो पाए। उसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

बलभद्रपुर वार्ड नंबर 45 के वार्ड पार्षद कोमल कुमार झा ने कहा कि सुबह से ही ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हो रहा था। सुबह नौ बजे के करीब अचानक तेज आवाज हुई और ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जो धीरे-धीरे विकराल रूप लेने लगी। उसके बाद इसकी सूचना विभाग के साथ अग्निशमन विभाग को दी गई। कुछ देर बाद अग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। वहीं, उन्होंने बिजली विभाग से आग्रह किया कि ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाए। ताकि गर्मी से लोगों को निजात मिल सके।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *