[ad_1]

                        मृतक छात्रा प्रिया कुमारी
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
                                
बिहार के नालंदा में गुरुवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। यह घटना हिलसा-फतुहा रेलखंड के रामभवन हाल्ट के पास घटी। मृतका की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ठिकरोल गांव निवासी अनिल कुमार की बेटी प्रिया कुमारी (16) के रूप में की गई है। वर्तमान में प्रिया अपनी मौसी के यहां एकंगरसराय में रह रही थी।
घटना को लेकर किशोरी के परिजनों ने बताया कि प्रिया कुमारी शौच के लिए हिलसा-फतुहा रेलखंड के रामभवन हाल्ट के पास गई थी। तभी मगध एक्सप्रेस के चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मृतका पिछले दो साल से अपनी मौसी के यहां रहकर इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही थी। दो भाइयों की वह इकलौती बहन थी। पढ़ाई के लिए वह हिलसा स्थित कोचिंग जाया करती थी। वहीं, मौत की पुष्टि के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में परिवार वालों की चीत्कार गूंज रही है।
एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत हुई है। यूडी केस (अप्राकृतिक मौत का मामला) दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
[ad_2]
Source link