Bihar News: ठाकुर का कुआं… बिहार में आज भी; कुएं पर पूजा करने पहुंचीं तो दबंगों ने पीटा, महिला-पुरुष घायल

[ad_1]

Bihar News: People who came to worship at well in Begusarai beaten up by bullies, many injured, Thakur ka kuan

एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते पीड़ित लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय के एक गावं में दबंगों की दबंगई का एक मामला सामने आया है। जहां गांव के एक सार्वजनिक कुएं पर पानी भरने वाले कुछ लोगों को न सिर्फ मनाही है, बल्कि इसका पालन नहीं करने पर महिला और पुरुषों की दबंगों द्वारा पीटा जाता है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख गांव की इस घटना तब तूल पकड़ने लगी जब दबंगों ने कुएं से पानी भरने पर कुछ महिला और पुरुषों की जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में कराया गया। इस घटना के विरोध में दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने बेगूसराय एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज हुआ। यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख तरैया गांव में एक अजीबोगरीब का मामला सामने आया है। जहां सार्वजनिक कुओं पर दबंगों ने कब्जा जमा रखा है। यहां कुएं पर अक्सर पानी पीने वाले और पूजा पाठ करने वाले लोगों के साथ मारपीट की जाती है। इसी सिलसिले में पिछले दिनों एक बार फिर से दबंगों की दबंगई देखने को मिला। जब कुछ लोग पूजा पाठ के सिलसिले में कुएं पर पहुंचे तो उनके साथ दबंगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। उसमें कई महिला और पुरुष घायल हो गए।

पीड़ित लोगों ने आरोप लगाया कि दबंग हथियार से लैस रहते हैं और नशे की हालत में रहते हुए छेड़खानी और मारपीट करना उनके लिए आम बात है। उन्होंने कहा कि सभी दबंग लोगों को कुएं का इस्तेमाल करने से रोकते हैं। वहीं, विरोध करने वाले लोगों की पिटाई करते रहते हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जब इसकी शिकायत उन लोगों के परिजनों से करने जाते हैं तो वे लोग भी मारपीट और जाति सूचक गाली देकर भगा देते हैं। इस बात से नाराज लोगों ने एसपी ऑफिस पहुंच कर अपना विरोध दर्ज कराया और एसपी के सामने न्याय की गुहार लगाई।

उसके बाद एसपी के निर्देश पर कई लोगों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया गया। इस मामले में एसपी ने एक महिला के साथ पिटाई की बात बताई है। वहीं, उन्होंने कुएं के कारण मारपीट की बात को जांच का हिस्सा बताया है। इसकी जांच के बाद ही सब कुछ सामने आएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *