Bihar News: डंपिंग यार्ड के विरोध में CPI-माले का मार्च, यार्ड से निकलने वाली जहरीली धुएं से थे परेशान

[ad_1]

सार

Bihar News: बिहारशरीफ प्रखंड के दीपनगर स्थित कोसुक और चकरसलपुर गांव में बनाए गए डंपिंग यार्ड में फेंके जा रहे शहर से निकलने वाले कूड़ा कचड़ा और जलाने पर निकलने वाली जहरीली धुएं से परेशान आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को सीपीआई माले के बैनर तले दीपनगर से विरोध मार्च निकाल कर समाहरणालय पहुंचे। जहां डीएम का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। 

CPI-ML march against dumping yard

डंपिंग यार्ड के विरोध में CPI-माले का मार्च
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे शिव बालक यादव उर्फ सरदार जी ने बताया कि पिछले एक माह से कोसुक, लखरावां, सिपाह , पचौड़ी , राणाबीघा समेत आधा दर्जन गांव के ग्रामीण डीएम, नगर आयुक्त व अन्य पदाधिकारी को आवेदन देकर यहां पर कूड़ा कचड़ा नहीं फेंकने की मांग करते करते थक गए हैं, पर किसी अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली। इस कारण करीब 25 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही हैं। 

करेंगे अनिश्चितकालीन धरना 

अक्सर यहां फेंके जाने वाले कचरे में आग लगा दी जाती है, जिससे निकलने वाले जहरीली धुएं से बच्चे और बूढ़े ही नहीं युवा भी कई तरह की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। यही नहीं मरे हुए जानवरों को भी नदी के किनारे फेंक दिया जाता है। जिसके गंध से इलाके में रहना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर अविलंब उस जगह पर कूड़ा कचड़ा फेंकना बंद नहीं किया गया तो हम लोग राजगीर बिहारशरीफ मार्ग पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जायेंगे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *