Bihar News : डीएसपी आवास के सामने प्रखंड प्रमुख के बेटे को गोलियों से भूना, प्रॉपर्टी डीलर का करता था काम

[ad_1]

Bihar News : Criminals shot a property dealer in Bhagalpur, Bihar Police. Naugachhia News

अस्पताल पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


भागलपुर पुलिस जिला नवगछिया के अनुमंडल कार्यालय के सामने बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून दिया। इस घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान इस्माइलपुर प्रखंड की प्रमुख मालती देवी के पुत्र मिथुन यादव के रूप में हुई है।

प्रॉपर्टी डीलर का करता था काम

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि मिथुन यादव प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। परिजनों के अनुसार इसी मामले को लेकर उसका किसी से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को मिथुन अनुमंडल कार्यालय के ठीक सामने अपने नये घर में काम करवा रहे थे। तभी बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी वहां पहुंचा। उसके बाद मिथुन यादव पर ताबड़तोड़ गोलीबारी चलानी शुरू कर दी।

घेरकर गोलियों से किया छलनी

अपराधियों के द्वारा फायरिंग शुरू होते ही प्रॉपर्टी डीलर वहां से भागने लगे लेकिन अपराधियों ने उन्हें खदेड़कर  उन पर गोली बरसानी शुरू कर दी। अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को 3 गोली मारी है। गोली उनके सीने और पीठ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही गोली मारकर अपराधी रंगरा के तरफ बाइक से फरार हो गए। मायागंज अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घटनाक्रम

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के समय वहां गोदाम में काम कर रहे मजदूरों ने जब घटना का विरोध किया तो अपराधियों ने उनसब को भी हड़काया और गाली गलौज करते हुए उन्हें गोली मार देने की धमकी दी। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस के साथ नवगछिया एसडीपीओ जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है यह इसी बात से समझा जा सकता है कि डीएसपी आवास के सामने अपराधी बेख़ौफ़ होकर एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी और पुलिस कुछ नहीं कर स्की। लोगों का यह भी कहना है कि जब एक जनप्रतिनिधि के बेटे की इस तरह हत्या हो सकती है तो फिर आमजन का क्या होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *