[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सीतामढ़ी में सोशल मीडिया पर युवक की हत्या करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक लोडेड पिस्तौल से किसी युवक को गोली मारते दिख रहा है। जब वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो यह मामला महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के बरौली गांव का निकला।
जानकारी के मुताबिक, बरौली गांव में जून महीने में एक शादी समारोह चल रहा था। उसमें आयोजित ऑर्केस्ट्रा के दौरान स्टेज से उतारकर युवक को गोली मारी गई। हालांकि, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सामने आया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
इस संबंध में परिजनों का कहना है कि ऑर्केस्ट्रा के दौरान मृतक नितेश कुमार अपने भाइयों के साथ गांव में ही ऑर्केस्ट्रा देखने गया था। इसी दौरान वह स्टेज पर था। तभी उसी गांव के प्रेमचंद्र कुमार, राजकुमार और चंद्रशेखर कुमार ने मिलकर मृतक नितेश को स्टेज से उतारा और लोडेड पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी। उस वक्त घटना के बाद ऑर्केस्ट्रा में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था। परिजनों को सूचना मिलने पर उन्होंने आर्केस्ट्रा संचालक की गाड़ी से ही नितेश को मुजफ्फरपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। लेकिन डॉक्टरों ने नितेश को मृत घोषित कर दिया था। मामले को लेकर परिजनों ने एक लिखित आवेदन महिंदवाड़ा थाने में दिया था। हालांकि मामला दर्ज हो जाने के बावजूद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं, अब इस मामले का वीडियो आने के बाद परिजन आक्रोशित हैं और परिजन इंसाफ की मांग कर रहे है।
इस बारे में महिंदवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला जून महीने का ही है। इसमें प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई चल रही है। वीडियो अब वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है।
वहीं, नितेश की मां ने बताया कि मेरा बेटा गांव में ऑर्केस्ट्रा देखने गया था। वहां अचानक प्रेमचंद्र कुमार, राजकुमार और चंद्रशेखर कुमार ने उसे स्टेज से उतारकर और गोली मार दी। गोली लगने से उसकी मौत हो गई। हम लोग पुलिस के पास गए। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमें इंसाफ चाहिए।
[ad_2]
Source link