Bihar News : तीन दिन में दूसरी बार भिगो दी गईं हजारों औरतें गुस्से में उबल रहीं; नीतीश सरकार के लिए कही यह बात

[ad_1]

Bihar News: Anganwadi workers and assistants protested in many districts including Patna, police lathicharged

आंगनबाड़ी सेविकाओं पर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना समेत कई जिलों में हजारों आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका प्रदर्शन कर रही है। पटना में तीसरे दिन भी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रदर्शन किया लेकिन फिर से प्रशासन से इसे दबाने की कोशिश की। पांच सूत्री मांगों को लेकर राजद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी सेविका और सहायिकाओं पर पहले पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार कर उन्हें भींगा दिया। इससे भी जब प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई सेविकाएं बेहोश हो गईं और कई चोटिल हो गईं।

बिहार सरकार ने वॉसरूम तक का इंतजाम तक नहीं किया है

प्रदर्शन कर रही सेविकाओं ने कहा कि हम इस उम्मीद के साथ आए थे कि आज तेजस्वी यादव अपने जन्मदिन के मौके पर हमारी मांग को जरूर पूरा करेंगे। अपना पुराना वादा जरूर निभाएंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। तेजस्वी यादव अपने बर्थडे का केक काटते रहे और हम पर लाठियां बरसती रही। पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग को हमें भिंगा दिया। सरकार ने वॉसरूम का इंतजाम तक नहीं किया है। ऐसे में हमलोग कपड़े कहां बदले। भींगे कपड़े पहने रहने के कारण हमलोग बीमार पड़ रहे हैं। क्या बिहार सरकार हमलोगों का इलाज करवाएगी?

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *